साइकिल चलाओ, प्रदूषण भगाओ अभियान

इस अभियान में हम लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हैं। साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को प्रदूषण से मुक्त करना है। हर व्यक्ति, चाहे वह बच्चे हों या बड़े, अगर साइकिल का प्रयोग करें, तो हमारे शहरों और गाँवों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। हम देश भर में लोगों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग साइकिल चलाएं और भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान दें।

अब बात आती है क्या करना चाहिए. हम छोटी सी शुरुआत कर सकते हैं. अपने छोटे छोटे कामों के लिए साइकिल का प्रयोग करके. इससे एक तो प्रदूषण से निजात मिलेगी, दूसरा सेहत संबंधित होने वाले फायदों की तो गिनती ही नहीं की जा सकती. पहले वाले लोगों की सेहत का भी यही राज था. आपको gym जाने की भी जरूरत नहीं रहेगी. सेहत के लिए extra समय निकालने की भी आवश्यकता नहीं है. जो लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं, उनके प्रयास को सरहाना चाहिए और इस पहल में उनका साथ भी देना चाहिए. इसी अभियान के तहत हम जरुरतमंद बच्चो को मजदूरों को साइकिल देते हैं आप भी पर्यावरण की मदद कर सकते हैं उन बच्चो तक साइकिल पहुंचा कर।

Cycle Mission

Our Other Initiatives