× HOME TEAM GALLARY DONATE MEDIA CONTACT ABOUT
मेरा पेड़ मेरी पहचान' अभियान

साफ हवा सबको चाहिए, पेड़ सबको अच्छे लगते हैं. गंदगी को देखकर घृणा सबको होती है. जगह जगह कूड़े के ढ़ेर देखकर सबकी भौहें तन जाती हैं. पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. कविताएं लिखी जाती हैं. फेसबुक को खोलो तो लगता है जैसे सब जागरूक हैं पर्यावरण को लेकर. लेकिन सच्चाई हम सब जानते हैं.शिकायत सब करते रहते हैं,प्रयास कोई नहीं करता.

पौधे लगाकर फोटो करवाई जाती है लेकिन उनकी देखभाल कोई नहीं करता. छोटे छोटे प्रयास बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.. सबको मिलकर चलना होगा, नहीं तो प्रदूषण की समस्या बहुत विकट रूप ले लेगी और संभाले ना सम्भलेगी. आओ मिलकर हम अपने शहर में गाँव में खाली जगह में पेड़ लगा कर भारत को हरा भरा करे। अगर आप चाहते हैं आपके नाम से भी पेड़ हो तो आप जुड़ सकते हैं 'अपणा जंक्शन' के 'मेरा पेड़ मेरी पहचान' अभियान से।