अगर आज के समय की बात करें तो वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है और भारत जैसे देश में तो इस पर काबू पाना और भी
मुश्किल हो जाता है क्यूँकि क्षेत्रफल भी अधिक है और जनसंख्या भी.
कारण तो बहुत सारे हैं वायु प्रदूषण के लेकिन सबसे बड़ी वजह है वाहनों से निकलने वाला धुआँ.
और ये बात लोकडाउन के दौरान हम महसूस कर चुके हैं.
इतनी प्यारी हवा और इतना साफ आसमान देखे दशकों बीत गए थे.
अब बात आती है क्या करना चाहिए. हम छोटी सी शुरुआत कर सकते हैं. अपने छोटे छोटे कामों के लिए साइकिल का प्रयोग करके.
इससे एक तो प्रदूषण से निजात मिलेगी, दूसरा सेहत संबंधित होने वाले फायदों की तो गिनती ही नहीं की जा सकती.
पहले वाले लोगों की सेहत का भी यही राज था. आपको gym जाने की भी जरूरत नहीं रहेगी. सेहत के लिए extra समय निकालने की भी आवश्यकता नहीं है.
जो लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं, उनके प्रयास को सरहाना चाहिए और इस पहल में उनका साथ भी देना चाहिए.
इसी अभियान के तहत हम जरुरतमंद बच्चो को मजदूरों को साइकिल देते हैं आप भी पर्यावरण की मदद कर सकते हैं उन बच्चो तक साइकिल पहुंचा कर।